डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। मारखम ग्रांट-प्रथम के पंचायत घर में आयोजित बहुउद्देशीय शिविर में अधिकारियों की मौजूदगी तो भरपूर रही लेकिन फरियादी उम्मीद से काफी कम पहुंचे। शिविर में करीब 50 अधिकारी व कर्मचारी विभिन्न विभागों का प्रतिनिधित्व करने के लिए मौजूद थे लेकिन शिकायत दर्ज कराने या समाधान करवाने के लिए केवल 23 फरियादी पहुंचे। ऐसे में आयोजन की सफलता पर सवाल खड़े हो रहे हैं। मुख्य विकास अधिकारी देहरादून के निर्देशानुसार सुशासन सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को प्रेमनगर स्थित पंचायत घर में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य आमजन की समस्याओं का मौके पर समाधान करना और सरकारी योजनाओं का प्रचार-प्रसार था। शिविर में बाल विकास, खाद्य सुरक्षा, कृषि, समाज कल्याण, जल संस्थान और ऊर्जा विभाग सहित 20 विभागों ने अपने-अपने स्टॉल लगाए। शिविर के दौरान कुल 23 शिकायतें दर्ज की गईं, जिनमें से 10 का मौके पर निस्तारण कर दिया गया, जबकि 13 शिकायतें लंबित रह गईं। कम संख्या में फरियादियों की उपस्थिति का कारण खराब मौसम या प्रचार-प्रसार की कमी माना जा रहा है। शिविर सुबह 10 बजे से शुरू हुआ, जिसमें विभाग फरियादियों का इंतजार करते-करते थक गए।