डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला–ऋषिकेश मार्ग पर आर्यनगर पेट्रोल पंप के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में उतर गया। गनीमत रही कि हादसे में किसी को कोई चोट नहीं आई है। शनिवार को दुपहर सवा तीन बजे डोईवाला से भानियावाला की ओर जा रही एक कार अचानक अनियंत्रित होकर राजकीय कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय भानियावाला के समक्ष सड़क किनारे खाई में उतर गई और पेड़ से जा टकराई। हादसे में गाड़ी सामने की ओर से हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गई। प्रत्यक्षदर्शीयों ने बताया दुपहर करीब सवा तीन बजे बीएमडब्लू की चंडीगढ़ नंबर की गाड़ी डोईवाला की ओर से वाहन भानियावाला की तरफ आ रही थी। तभी अचानक वाहन चालक ने गाड़ी सड़क की दूसरी ओर खाई से नीचे उतर दी। हादसे में किसी व्यक्ति को कोई चोट नहीं आई है। घटना के समय वाहन चालक नशा में लग रहा था। हादसा होते ही लोगों का जमावड़ा लग गया। क्रेन की सहायता से वाहन को बाहर निकाला गया।