डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। प्रदेश में 23 जनवरी को मतदान होगा। जिसके लिए प्रत्याशियों ने जनसंपर्क और प्रचार-प्रसार तेज कर दिया है। नपा डोईवाला के 20 वार्डों में कुल 85 प्रत्याशी अपनी किस्मत आजमा रहे हैं। नगर के वार्ड संख्या 14 से पूर्व प्रधान अनिता पाल निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव मैदान में हैं। वह करीब दो दशकों से सक्रिय सामाजिक कार्यकर्ता है और जनता की समस्याओं का निदान करने में हमेशा आगे रही हैं। निर्दलीय उम्मीदवार अनिता पाल को जनता का अपार समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा वार्ड के विकास के लिए वे जी-जान से काम करेंगी। उन्होंने कहा ट्रेंचिंग ग्राउंड की शिफ्टिंग, शुगर मिल से उड़ने वाली खोई की समस्या का समाधान, साफ-सफाई, सड़क निर्माण, बिजली और पानी जैसी समस्याओं को सुलझाना उनका प्रमुख लक्ष्य है। साथ ही, शिक्षा, स्वास्थ्य केंद्र, लाइब्रेरी और महिलाओं के कल्याणकारी योजनाओं को भी अमल में लाया जाएगा। जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि छत के पंखे पर मुहर लगाकर उन्हें भारी मतों से विजयी बनाएं।