हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। पिंडर घाटी की ऊंची पहाड़ियों,बुग्यालों एवं ऊंचाई पर बसें गांवों में वर्ष 2025 की पहली बर्फबारी एवं घाटी क्षेत्रों में बारिश होने के कारण पूरे क्षेत्र में ठंड काफी अधिक बढ़ गई है। अचानक से बढ़ी ठंड एवं रविवार होने के चलते बाजारों एवं प्रमुख कस्बों में चहल-पहल नदारद रही हिमपात एवं बारिश होने के चलते रवि की फसलों के बेहतरीन होने की आश में किसानों के चेहरे खिल उठे हैं। रविवार की तड़के, से अचानक मौसम ने करवट ली और क्षेत्र के आसमान में घने बादल छा गए और देखते ही देखते क्षेत्र की ऊंची पहाड़ियों के साथ ही रूपकुंड, भैकलताल, ब्रहमताल,वेदनी बुग्याल,आली बुग्याल, नवाली बुग्याल,राजा बुग्याल,बगजी बुग्याल,डुंगिया बुग्याल सहित ऊंचाई पर बसें घेस हिमनी,बलाण,पिनाऊ, वांण,दिदीना, रामपुर,तोर्ती सौरीगाड़, मानमती रतगांव,कूनी,पार्था आदि गांवों की पहाड़ियों पर जमकर बर्फबारी होने लगी जबकि निचले क्षेत्रों में बारिश होने से अचानक तापमान में तेज गिरावट आ गई है। बर्फबारी एवं बारिश होने से अच्छी फसलों की उम्मीद में किसानों के चेहरों में खासी खुशी झलकने लगी हैं।