हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। विकासखंड थराली के अंतर्गत सागवाड़ा गांव में आयोजित दो दिवसीय मकर संक्रांति के मेले का शुभारंभ करते हुए थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा ने कहा कि इस मेले का उद्घाटन ऐसे समय पर किया जा रहा है जबकि कुंभनगरी प्रयागराज में महाकुंभ का शुभारंभ हो रहा हैं।इस मौके पर उन्होंने क्षेत्रवासियों, प्रदेशवासियों एवं देशवासियों को मकर संक्रान्ति की भी बधाई दी। थराली ब्लाक के सगवाड़ा गांव में सोमवार को मकर संक्रान्ति की पूर्व संध्या पर दो दिवसीय संक्रान्ति का रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों के बीच थराली विधायक भूपाल राम टम्टा ने रीबन काट एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारी रीति रिवाज, त्योहार, सभ्यता हमें जोड़ने की की सीख देती हैं ना कि तोड़ने की हमें अपनी महानतम संस्कृति को और अधिक प्रचारित प्रसारित करने की आवश्यकता है ताकि हमारी भावी पीढ़ी इस पर गर्व कर सकें। उन्होंने मेले के सफल संचालन के लिए हरसंभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।इस मौके पर क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता बीएसबिष्ट,निवर्तमान जिला पंचायत सदस्य देवी दत्त जोशी , पूर्व सांसद प्रतिनिधि रमेश पांडे, पत्रकार हरीश चमोली, भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता राकेश भारद्वाज, दिनेश देवराड़ी, देवाल ठेकेदार संघ के अध्यक्ष पुष्कर सिंह फर्स्वाण आदि बतौर विशिष्ट अतिथि मौजूद रहे। जबकि मेला कमेटी अध्यक्ष गब्बर सिंह बिष्ट, जगत सिंह बिष्ट, प्रमोद बिष्ट आदि ने मुख्य अतिथि सहित अन्य अतिथियों का स्वागत करते हुए मेले के आयोजन के लक्ष्यों की जानकारी दी।इस अवसर पर प्रसिद्ध बंधाणी सांस्कृतिक समिति सूना थराली के कलाकारों के साथ ही क्षेत्र की महिला मंगल दलों एवं अन्य सांस्कृतिक दलों के द्वारा आकर्षक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।