कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के सात दिवसीय राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर के पंचम दिवस में नशा मुक्त संस्कार युक्त उत्तराखंड थीम पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिन का शुभारम्भ योग के द्वारा किया गया। योग का विशेष शिविर प्रसिद्ध योगाचार्य इंदू नौटियाल के तत्वाधान में लगाया गया। इंदू नौटियाल ने सभी छात्र व छात्राओं को प्राणायाम, अनुलोम विलोम, भ्रामरी, मयूरासन, चक्रासन आदि अनेक महत्वपूर्ण योगासन करवाए तथा उनका जीवन में महत्व भी बताया। योग के पश्चात छात्र-छात्राओं ने मिलकर नाश्ता तथा दिन का भोजन तैयार किया। राष्ट्रिय सेवा योजना के स्वयंसेवी मनोज तथा अमन डोबरियाल ने राजकीय इंटरमीडिएट कॉलेज कण्व घाटी कोटद्वार में आयोजित रक्तदान शिविर में रक्तदान किया। बौद्धिक सत्र से पूर्व राजकीय महाविद्यालय कण्वघाटी कोटद्वार के पूर्व प्राचार्य प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल ने अचानक से आकर सभी को प्रसन्न कर दिया उन्होंने सभी का हाल जाना तथा अपना व्याख्यान भी दिया तथा अपने साथ लाए हुए बिस्कुट वितरित किए। आज के कार्यक्रम के बौद्धिक सत्र में मुख्य अतिथि जाने माने समाजसेवी प्रकाश चंद कोठारी रहे। प्रकाश कोठरी ने नशा मुक्त संस्कार युक्त उत्तराखंड पर प्रकाश डाला तथा नशा मुक्त जीवन जीने के लिए कहा। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सामजसेवी दीपक कुकरेती (अनामिका वेडिंग पॉइन्ट) रहे। श्री कुकरेती ने नशे को नाश का कारण बताया तथा नशा मुक्त जीवन जीने का सन्देश दिया। बौद्धिक सत्र के आकर्षण का केन्द्र नन्ही कृष्णा कुकरेती की नशा मुक्ति पर स्वरचित कविता रही उन्होंने अपनी स्वरचित कविता के माध्यम से नशा मुक्ति का सन्देश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों को राष्ट्रीय सेवा योजना की मुख्य कार्यक्रम अधिकारी डॉ० गीता रावत शाह द्वारा पौधा देकर सम्मानित किया गया। बौद्धिक सत्र का संचालन डॉ० अनुराग शर्मा द्वारा किया गया। बौद्धिक सत्र के पश्चात अंतिम सत्र में स्वयं सेवियों के लिए बैडमिंटन एवं कैरम बोर्ड की खेल गतिविधियां आयोजित की गयी। रात्रि भोजन से पूर्व सर्वधर्म प्रार्थना का भी आयोजन किया गया। शिविर के पंचम दिवस में प्रकाश चंद कोठरी, दीपक कुकरेती, प्रोफेसर विजय कुमार अग्रवाल, डॉ० वी.सी. शाह, डॉ० गीता रावत शाह, डॉ० अनुराग शर्मा, सुमन नेगी, कृष्णा कुकरेती व महाविद्यालय के सभी स्वयंसेवी मौजूद रहे।