रिपोर्ट – कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। वरिष्ठ नागरिक संगठन (रजि०), कोटद्वार एवं इन्द्रप्रस्थ अपोलो हॉस्पिटल, नई दिल्ली के सौजन्य से निःशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर, संगठन कार्यालय आनंद विहार कॉलोनी वार्ड न० 17, मानपुर, कण्वनगरी कोटद्वार परिसर में आज दिनांक 18 फरवरी 2024 रविवार प्रातः 10 बजे से दोपहर 02 बजे तक आयोजित किया जायेगा।
इस जांच शिविर में हृदयरोग, हड्डी रोग एवं जनरल चिकित्सा परामर्श के अतिरिक्त रक्तचाप, मधुमेय जांच, दंतरोग जांच, ई०सी०जी०, डॉ० की सलाह पर फिजियो थरेपी, चिकित्सक परामर्श की सुविधा निःशुल्क प्रदान की जायेगी। संगठन अध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कै. पी.एल. खंतवाल (सेनि.) ने अपील करते हुए कहा कि
आम जनमानस से इस निःशुल्क सुविधा का अधिक से अधिक संख्या में आकर इसका लाभ उठायें।