डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों का दल डोईवाला की मारखम ग्रांट ग्राम पंचायत पहुंचा। शनिवार को 50 सदस्यों का आईएएस प्रशिक्षु दल मारखम ग्रांट के पंचायत घर पहुंचा, जहां ब्लाक अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने उनका स्वागत किया। वहीं खंड विकास अधिकारी उर्मिला बिष्ट ने प्रशिक्षु अधिकारियों को मतदान की शपथ दिलाई। इसके बाद तीन दलों में विभाजित होकर प्रशिक्षु दल ने मनरेगा समेत विभिन्न विकास कार्यों का मौका मुआयना करने के लिए ग्राम पंचायत के विभिन्न गांव की ओर रवाना हो गए। ग्राम प्रधान प्रतिनिधि परमिंदर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षु दल को ग्राम पंचायत के विकास कार्यों का मौका मुआयना कराया जाएगा। प्रशिक्षु अधिकारियों ने बताया कि विकास कार्यों का मौका मुआयना कर उनका धरातलीय निरीक्षण करेंगे ताकि जब दायित्व मिलेगा तो कार्यों को समझने एवं निर्वाह करने में आसानी होगी।