डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला के वार्ड संख्या आठ अठूरवाला प्रथम से भाजपा के अधिकृत प्रत्याशी हृदय राम डोभाल का प्रचार प्रसार लगातार तेजी से बढ़ रहा है। उनके प्रचार प्रसार में समर्थकों की संख्या भी तेजी से बढ़ती हुई दिखाई दे रही है। अठूरवाला प्रथम में कुल चार प्रत्याशी मैदान में हैं। वार्ड अपने 6946 मतदाताओं के कारण सबसे बड़ा और प्रभावशाली माना जा रहा है। इस बार बीजेपी ने नए चेहरे पर दांव खेला है जिससे मुकाबला और भी दिलचस्प हो गया है। बीजेपी प्रत्याशी हृदय राम डोभाल का कहना है कि वह केंद्र और राज्य सरकार की योजनाओं को धरातल पर लाकर वार्ड के विकास को नई गति देंगे। उन्होंने अपने सामाजिक और राजनीतिक अनुभव का उपयोग क्षेत्र के सर्वांगीण विकास के लिए करने का भरोसा दिलाया है। उन्होंने कहा कि वार्ड की सभी गलियों और सड़कों को पक्का बनाना, सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करना, स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत और नई लाइटें लगवाना, खेल मैदानों का आधुनिकीकरण, पेयजल आपूर्ति की समस्याओं का समाधान तथा युवाओं और महिलाओं के लिए मुफ्त कंप्यूटर प्रशिक्षण देना उनकी प्राथमिकता हैं। इसके अलावा वृद्धा, विधवा और विकलांग पेंशन के लिए नियमित कैंप लगाने और आवारा पशुओं की समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया है। वार्ड में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, डाकघर और पशुधन सेवा केंद्र के उच्चीकरण तथा सरकारी भवनों और स्कूलों का नाम स्वतंत्रता सेनानियों और शहीदों के नाम पर रखने का प्रस्ताव भी उनके एजेंडे में शामिल है। बीजेपी प्रत्याशी का कहना है कि वह वार्ड में निरंतर भ्रमण कर जनता की समस्याओं का समाधान सुनिश्चित करेंगे। जनसंपर्क अभियान के दौरान भाजपा से सभासद प्रत्याशी हृदय राम डोभाल को जनादेश मिलता हुआ भी दिखाई दे रहा है। हर कोई डोभाल को वोट देकर नपा डोईवाला भेजने की बात भी कह रहा है। डोभाल ने बताया कि अभी तक जनसंपर्क के दौरान जो आशीर्वाद मतदाताओं का मिला है उसको देखकर अंदाजा लग रहा है कि जनता ने उनकी जीत सुनिश्चित करने का मन बना लिया है। 23 जनवरी को एक तरफ उनके पक्ष में लोग मतदान करेंगे और 25 जनवरी को जनता का जनादेश उन्हें वार्ड का सरताज बनाएगा।