डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका परिषद डोईवाला के अध्यक्ष पद हेतु कांग्रेस से प्रत्याशी सागर मनवाल ने नगर के चांदमारी, प्रेमनगर, कंन्डल, बागी, अठूरवाला और विस्थापित क्षेत्रों में जनसंपर्क किया। जनसंपर्क अभियान के दौरान उन्होंने जनता से विकास की दिशा में अपने अनुभव साझा किए और उनकी समस्याओं को समझने का प्रयास किया। सागर मनवाल ने कहा हमारी प्राथमिकता डोईवाला को एक आदर्श नगर पालिका बनाना है। पिछले 5 वर्षों में किए गए विकास कार्यों से यह साबित हुआ है कि हम जनता के लिए सच्चे विकास की दिशा में काम कर रहे हैं। जनसंपर्क अभियान के दौरान जो समर्थन मिला है। वह यह दिखाता है कि लोग चाहते हैं कि डोईवाला को स्मार्ट, स्वच्छ और सुरक्षित नगर पालिका बनाया जाए। इस दौरान बलदेव सिंह, कृष्णा नेगी, शार्दूल नेगी, विक्रम भंडारी, नाहिदा, गौरव चौधरी, महिपाल रावत आदि रहे।











