हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। महाशिवरात्रि के पर्व पर आयोजित होने वाले देवाल कौथिक की तैयारी के लिए आगामी 27 जनवरी को ब्लाक सभागार देवाल में एक बैठक का आयोजन किया जाएगा।आयोजन कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने बताया कि विगत वर्षों की भांति ही इस वर्ष भी टैक्सी स्टैंड देवाल में ऐतिहासिक देवाल कौथिग का आयोजन किया जाएगा।जिसकी तैयारियों को लेकर कार्यकारणी, व्यापारियों, टैक्सी यूनियनों,सोलखोला इच्छोली के ग्रामीणों, जनप्रतिनिधियों की एक संयुक्त बैठक सुबह 11 बजें आयोजित की गई हैं। जिसमें सभी के सुझाव आमंत्रित किए जाएगें उन्होंने सभी से बैठक में भाग लेने की अपील की हैं।