हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। निकाय चुनावों के तहत गुरुवार को सम्पन्न होने वाले मतदान के तहत नगर पंचायत थराली के चारों वार्डों में मतदान सम्पन्न करने के लिए पोलिंग पार्टियां नगर क्षेत्र के मतदान केंद्रों में पहुंच चुकी हैं। नगर पंचायत थराली के चुनावों को सम्पन्न करने के तहत लोनिवि थराली के अधिशासी अभियंता एवं रिटर्निंग ऑफिसर दिनेश मोहन गुप्ता एवं तहसील थराली के तहसीलदार एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर दिगम्बर सिंह नेगी ने बताया कि थराली नगर पंचायत के वार्ड नंबर 1 भेटा की टीम मतदान स्थल राजकीय प्राथमिक विद्यालय भेटा, वार्ड नंबर 2 देवराड़ा की राजकीय प्राथमिक विद्यालय देवराड़ा, वार्ड नंबर 3 अपर बाजार थराली की राजकीय इंटर कालेज थराली एवं वार्ड नंबर 4 थराली की टीम राजकीय बालिका इंटर कालेज थराली मतदान केंद्रों करीब 3.30 बजे पहुंच गई हैं। बताया कि टीमों ने पहुंचने के बाद गुरुवार को होने वाले मतदान के लिए दस्तावेजों को व्यवस्थित करना शुरू कर दिया है।