कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। बद्रीनाथ मार्ग स्थित प्रेक्षागृह में प्रधान डाकघर कोटद्वार के तत्वाधान में महा मेले का आयोजन किया गया। जिसमें डाक विभाग कोटद्वार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से आमजन को जोड़ने के लिए आज बृहस्पतिवार को कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल उत्तराखंड डाक परिमंडल शशि शालिनी कुजूर द्वारा जनता के लिए संबोधन में विभाग की विभिन्न योजनाओं का लाभ उठाने का आग्रह किया व डाक विभाग में खास तौर पर महिलाओं व बेटियों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए विभिन्न लाभकारी योजनाओं के विषय में अवगत कराया गया। इसके अतिरिक्त विभाग द्वारा संचालित डाक जीवन बीमा, ग्रामीण डाक जीवन बीमा, एवं बचत बैंक महा मेले के माध्यम से आमजन को डाक विभाग की विभिन योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी।
चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर ने बताया कि महा मेले का उद्देश्य डाक विभाग की लाभकारी योजनाओं के बारे में लोगों को जागरूक करना है। विभाग के माध्यम से डाक जीवन बीमा व ग्रामीण डाक जीवन बीमा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले करमचारियों को चीफ पोस्टमॉस्टर जनरल उत्तराखंड परिमंडल शशि शालिनी कुजूर द्वारा पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया।
इस महामेले में दीपक शर्मा अधीक्षक डाकघर पौड़ी मंडल, जी.एस. राणा सहायक निदेशक डाक सेवाएं, रोहित कुमार डाक निरीक्षक कोटद्वार उपमंडल, अशोक पाठक डाक निरीक्षक लैंसडाउन उपमंडल, प्रशांत चौहान डाक निरिक्षक धुमाकोट उपमंडल, डाक विकास अधिकारी आशीष कोटला, पोस्टमॉस्टर मुकेश कुमार सहित कार्मिक मौजूद रहे।