देहरादून। कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी के जन्म दिवस के अवसर पर ब्लूमिंग बर्ड स्कूल कैंट बोर्ड में बैंक ऑफ़ महाराष्ट्रा के सहयोग से गर्म स्वेटर वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ज्योति प्रसाद गैरोला राज्य मंत्री और विशिष्ट अतिथि के तौर पर कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी की धर्मपत्नी निर्मला जोशी द्वारा प्रतिभाग कर ब्लूमिंग बर्ड स्कूल के एक हजार से अधिक छात्र – छात्राओं को गर्म स्वेटर वितरित किया गए। इस अवसर पर बैंक ऑफ महाराष्ट्रा के स्टेट हेड सुरेंद्र शर्मा, मण्डल अध्यक्ष ज्योति ,स्कूल के प्रधानाचार्य बसंत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।