हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। आगामी महाशिवरात्रि के पर्व 26 से 28 फरवरी तक आयोजित होने वाले तीन दिवसीय देवाल कौथीग में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करने के लिए मंत्रियों को आमंत्रित करने के सिलसिले के तहत एक शिष्टमंडल ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा एवं जलागम परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रमेश गड़िया से देहरादून में भेंट कर उन्हें मेले में आने का निमंत्रण दिया। देवाल कौथीग मेला कमेटी के अध्यक्ष लखन रावत ने बताया कि थराली के विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में मेला कमेटी के एक शिष्टमंडल ने पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा से उसके सरकारी आवास में भेंट कर उन्हें मेले में आने का निमंत्रण दिया जिस पर मंत्री ने हरसंभव मेले में आने का प्रयास करने का आश्वासन दिया। इसके बाद शिष्टमंडल ने जलागम परिषद के उपाध्यक्ष एवं राज्य मंत्री रमेश गड़िया से मिल कर उन्हें भी निमंत्रण पत्र दिया जिस पर मंत्री ने मेले में पहुंचने का शिष्टमंडल को आश्वासन दिया। बताया कि वर्तमान में दिल्ली चुनाव के चलते मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित अन्य वरिष्ठ मंत्री दिल्ली प्रचार अभियान में व्यस्त हैं जिस कारण उनसे मुलाकात नही हो पाईं हैं उनके लौटने पर थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में सीएम सहित अन्य मंत्रियों से मुलाकात कर आमंत्रण पत्र सौंपेंगे। बताया कि इस शिष्टमंडल में देवाल भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश मिश्रा, मेला कमेटी के जितेंद्र बिष्ट, तेजपाल सिंह रावत, विक्रम राता आदि मौजूद थे।