हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट।
थराली। नगर पंचायत थराली के अध्यक्ष पद पर सुनीता रावत सहित तीन सभासदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली । शपथ के बाद अध्यक्ष ने विधिवत नगर पंचायत का कार्यभार ग्रहण कर लिया है। गुरुवार को ब्लाक सभागार थराली में पोखरी के उपजिलाधिकारी अबरार अहमद ने नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत, सभासद मोहनी देवी, दिवाकर नेगी व मोहन पंत को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए उन्हें बधाई दी।इसके बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए नव निर्वाचित अध्यक्ष सुनीता रावत ने कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान उन्होंने जो भी वायदे किए हैं उन्हें सभासदों एवं आम नागरिकों से सहयोग से पूरा किए जाने का प्रयास करेंगे। अध्यक्ष एवं सभासदों ने उन्हें भारी जनसमर्थन दिए जाने पर मतदाताओं का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष विनोद रावत एवं देवाल के पूर्व प्रमुख व कांग्रेस के चुनाव पर्यवेक्षक डीडी कुनियाल ने चुनावों के दौरान कांग्रेस पार्टी को दिए गए भारी जनसमर्थन पर थराली नगर क्षेत्र के नागरिकों का आभार व्यक्त किया।इस मौके पर नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी अकबीर सिंह,जोशीमठ के पूर्व प्रमुख एवं अध्यक्ष सुनीता रावत के पिता भरत सिंह नेगी, थराली व्यापार संघ अध्यक्ष संदीप रावत,नगर कांग्रेस अध्यक्ष अब्बल सिंह गुसाईं, महिला नगर अध्यक्ष दीपा पटवाल, पूर्व जिपंस गोदांबरी रावत कांग्रेस नेता उमेश पुरोहित, मनोज चंदोला,आशु रावत महेश उनियाल, महावीर बिष्ट, संदीप पटवाल, विनोद चंदोला, कुंवर सिंह रावत, पूर्व बीडीओ डीडी उनियाल आदि ने अध्यक्ष एवं सभासदों को बधाई दी।