ज्योतिर्मठ (लक्ष्मण सिंह नेगी)चमोली। प्राप्त जानकारी के अनुसार केदारनाथ वन्य जीव प्रभाग के पूर्व रुद्र नाथ वीट के जंगलों में की गांठ को निकालते हुए चार नेपाली मजदूर पकड़े गए जिसमें तुला बहादुर, खड़क राज बहादुर, विकास बहादुर पकडे गये और एक व्यक्ति भागने में कामयाब रहा केदारनाथ वन्य जीव अभ्यारण्य की टीम व स्थानीय ग्राम डुमक की मदद से पकड़ाने मे सफलता प्राप्त हुआ इस टीम के लीडर पृथ्वी सिंह नेगी वन दरोगा, विनोद रावत वन आरक्षित, दिग्विजय सिंह रावत वन आरक्षित, आलोक नेगी वन आरक्षित, युवा मंगल दल डुमक के अध्यक्ष अनुरुद्ध सिंह सनवाल, अंकित सिंह भण्डारी, विक्रम सिंह सनवाल अन्य ग्रामीण सामिल थे। प्राप्त जानकारी के अनुसार अभियुक्तों को कानूनी कार्रवाई कर जेल भेजने की तैयारी है और प्राप्त माल को माल खाने में जमा किया जाएगा।