हरेंद्र बिष्ट की रिपोर्ट
थराली। देवाल कौथीग मेला समिति के अध्यक्ष लखन रावत ने बताया कि गुरुवार को थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के नेतृत्व में मेला कमेटी के एक शिष्टमंडल ने देहरादून हेलीपैड पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मुलाकात कर देवाल कौथीग का आमंत्रण दिया।जिस पर सीएम ने कहा कि वें तीन दिवसीय देवाल कौथीग में हर हाल में शिरकत करेंगे। तिथि वें बाद में बताएंगे। इस दौरान सीएम कोर्डिनेटर दलवीर दानू भाजपा नेता तेजपाल सिंह रावत, जितेन्द्र बिष्ट, डीएवी के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष दयाल बिष्ट, माइकल मेहरा, भाजपा मंडल महामंत्री युवराज सिंह बसेड़ा आदि मौजूद थे। उन्होंने बताया कि थराली विधायक भूपाल राम टम्टा के पत्र पर निदेशक संस्कृति विभाग के द्वारा उद्घाटन 26 फरवरी को संगम सांस्कृतिक मंच देहरादून रात्रि में,27 को आंचल लोक संस्कृति उत्थान समिति देहरादून दिन में एवं प्रवाह सांस्कृतिक एवं जनकल्याण समिति अल्मोड़ा रात्रि में 28 फरवरी समापन के दिन में मल्लिका लोक कल समिति हल्द्वानी के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम सामिल होने के निर्देश दिए हैं।