डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। अठूरवाला निवासी राजेन्द्र प्रसाद थपलियाल ने बीती एक फरवरी को डोईवाला कोतवाली में तहरीर दी थी कि कुछ अज्ञात चोर रात्रि में उनके घर घुसे और आलमारी का ताला तोडकर ज्वैलरी व अन्य सामान चुरा लिया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक विनोद गुसाईं ने बताया कि तहरीर के आधार पर अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर छानबीन की जा रही थी। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों की फुटेजों का अवलोकन करते हुए संदिग्धों के विषय में जानकारी एकत्रित की गयी। बीते बुधवार को पुलिस ने भानियावाला के नुन्नावाला स्थित गुरूनानक भूसा स्टोर के खंडर के पास से शुभम (21) निवासी घिसुपुरा हरिद्वार और तमस (18) निवासी घीसुपुरा हरिद्वार को गिरफ्तार किया गया। दोनों के कब्जे से चारी हुई लगभग आठ लाख रुपए मूल्य की ज्वैलरी तथा अन्य सामान बरामद हुआ है। पूछताछ में अभियुक्तों ने बताया कि वह लोग दिन के समय भेष बदलकर भीख मांगने का काम करते है और गली-मोहल्लों में घूम कर बंद घरों कि रैकी कर उन्हें चिन्हित करते है तथा रात के समय उन घरों में सेंधमारी कर चोरी की घटना को अंजाम देते हैं और पुलिस से बचने के लिए राज्यों व दूर-दराज के क्षेत्रो में चले जाते हैं।