रोबिन वर्मा। उत्तरकाशी। 5 अगस्त को उत्तरकाशी के धराली, हर्षिल क्षेत्र में खीर गंगा में प्राकृतिक आपदा से धराली, हर्षिल में बड़े पैमाने पर नुकसान हुआ, धराली में आई भीषण आपदा में स्थानीय लोगों और तीर्थयात्रियों को जान-माल की भारी हानि उठानी पड़ी है। इसके साथ ही यहां गांवों में भी रहने वाले ग्रामीणों को भारी संकटों का सामना करना पड़ा था। उत्तरकाशी ज़िले के धराली, हर्षिल क्षेत्र में हाल ही की प्राकृतिक आपदा से प्रभावित परिवारों के बीच राहत सामग्री वितरित की गई। यह राहत अभियान ServiceNow द्वारा फंडेड और Youth For Seva द्वारा सपोर्टेड था। इस पहल के अंतर्गत कुल 550 राहत किट (जिसमें राशन सामग्री एवं अन्य ज़रूरी सामान शामिल था) प्रभावित परिवारों तक पहुँचाए गए। स्वयंसेवक टीम ने गाँव-गाँव जाकर ज़रूरतमंद लोगों को यह सहायता प्रदान की। स्थानीय ग्रामीणों ने इस सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यह मदद आपदा की कठिन घड़ी में उनके लिए संबल साबित हुई है।