कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कण्वनगरी कोटद्वार। गढ़वाल का द्वार कहे जाने वाले ऐतिहासिक शहर कोटद्वार में फुटबॉल के महाकुंभ ’71वें गढ़वाल कप’ का आज शंखनाद हो गया। स्व. शशिधर भट्ट राजकीय स्पोर्ट्स स्टेडियम में आयोजित प्रतिष्ठित राष्ट्रीय प्रतियोगिता का शुभारंभ मुख्य अतिथि उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूड़ी भूषण, विशिष्ट अतिथि डॉ० साकेत बडोला निदेशक, कॉर्बेट टाइगर रिजर्व, सुमन कोटनाला अध्यक्ष, मंडी समिति, पार्षद कमल नेगी, अनूप मिश्रा द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया।
सांस्कृतिक छटा और भव्य पीएम श्री जी.जी.आई.सी. कोटद्वार के बैंड द्वारा शानदार मार्चपास्ट के साथ हुआ। विधानसभा अध्यक्ष एवं स्व. शशिधर भट्ट की धर्मपत्नी श्रीमती मायादेवी भट्ट ने मां सरस्वती एवं स्व. भट्ट के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किये। छात्राओं द्वारा प्रस्तुत स्वागत गान और मनमोहक गढ़वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।खेल मैदान में फुटबॉल प्रतियोगिता का रोमांचक पहला मैच (ऋषिकेश FC बनाम 90 मिनट क्लब दिल्ली) में हुआ। उद्घाटन मुकाबले में ऋषिकेश FC और दिल्ली के बीच जबरदस्त संघर्ष देखने को मिला। ऋषिकेश के दीपांशु बिष्ट ने मैच के 45वें मिनट में शानदार गोल दागकर अपनी टीम को बढ़त दिलाई। दिल्ली की टीम ने वापसी की भरपूर कोशिश की, परन्तु ऋषिकेश ने अपनी मजबूत रक्षापंक्ति के दम पर 1-0 से जीत दर्ज कर टूर्नामेंट में विजयी आगाज किया। वहीं दूसरा मैच (सिद्धबली यूनाइटेड बनाम श्रीनगर FC) के बीच रहा।
दूसरे मैच का शुभारंभ मुख्य अतिथि धर्मेंद्र सिंह, विशिष्ट अतिथि दर्शन भंडारी व प्रधानाचार्य गिरिराज सिंह रावत द्वारा किया गया। यह मैच बेहद आक्रामक रहा। पहले हाफ तक दोनों टीमें गोल रहित बराबरी पर रहीं। दूसरे हाफ में खेल ने गति पकड़ी तथा 51वां मिनट में श्रीनगर के दीपक ने गोल कर टीम को 1-0 की बढ़त दिलाई। 65वां मिनट में मेजबान सिद्धबली यूनाइटेड के अलंकृत नेगी ने पेनल्टी शूट को गोल में बदलकर स्कोर 1-1 की बराबरी पर ला दिया। अंत तक मुकाबला बराबरी पर छूटा। आज के आकर्षण, विदेशी खिलाड़ियों का दमखम देखने को मिलेगा। आज के टूर्नामेंट के दूसरे दिन दो बड़े मुकाबले होंगे। पहला मैच खालसा पंजाब बनाम 90 मिनट क्लब दिल्ली तथा दूसरा मैच वेलोसिटी चंडीगढ़ बनाम श्रीनगर FC। के बीच खेला जायेगा। जो विशेष आकर्षण विदेशी मूल के खिलाड़ियों से सजी वेलोसिटी चंडीगढ़ की टीम का प्रदर्शन रहेगा। पहले मैच के दौरान रेफरी की भूमिका में प्रकाश, शिवा, ऋतिक, सुजल जोशी और इंदर सिंह ने निभाई, वहीं फुटबॉल मैच का आंखों देखी प्रस्तुति प्रसिद्ध काॅमनटि्येटर सुरदीप सिंह गुसाईं ने दी। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष अतुल भट्ट, अनुज भट्ट, पंकज भट्ट, तरुण गौड़, अंतर्राष्ट्रीय खेल प्रशिक्षक सुनील रावत, हरीश वर्मा, गोपाल जसोला, वीरेंद्र सिंह रावत, अनीता बिष्ट, लक्ष्मी रावत, रिंकी डबराल, अनूप मिश्र, सिद्धार्थ रावत व मीडिया प्रभारी शिवम नेगी सहित हजारों खेलप्रेमी मौजूद रहे।











