जोशीमठ। हेलंग उरगम मोटर मार्ग लघु जल विद्युत निगम के कारण उर्गम पांवर हाउस की ओवरफ्लो के पाइप लीक होने से मोटर रोड़ क्षतिग्रस्त हो गई है किलोमीटर 3 से5 तक क्षतिग्रस्त हुआ भूंधसाव जैसी स्थिति बनी हुई है किलोमीटर 5से 12 तक डिस्कवर एवं नालिया नहीं होने के कारण सड़क का अधिकांश हिस्सा टूट गया है लगभग 5000 से भी अधिक जनसंख्या का क्षेत्र सड़क से कट गया है क्षेत्रीय जनता को मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं हो पा रही लोग पैदा ही यात्रा कर रहे हैं पंच केदार कल्पेश्वर को जोड़ने वाले या सड़क यात्रियों के लिए कठिन हो गई है इसके अलावा क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि उप जिलाधिकारी जोशीमठ से मिलकर के 4 बिंदुओं पर ज्ञापन प्रस्तुत किया ज्ञापन मुख्यमंत्री उत्तराखंड सरकार देहरादून के लिए प्रेषित किया गया जिस में मुख्य रुप से लधु जल विद्युत निगम उत्तराखंड के द्वारा उरगम पांवर हाउस के मुहाने से लेकर पूर्ण रूप से लोहे के पाइप युक्त नहर निर्माण किया जाना चाहिए प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के स्त्री में स्वीकृत उरगम पल्ला जखोला मोटर मार्ग नई-नई डीपीआर नई सर्वे एलिमेंट मैं यथोचित परिवर्तन किया जाए जिससे कि सड़क ठीक बन सके डीपीआर में परिवर्तन किया जाए हेलंग – उरगम मोटर मार्ग अस्थाई रूप से अविलंब रूप से सुचारू से चालू किया जाए जहां-जहां पैदल के लिए रास्ता नहीं वह रास्ते बनाए जाए स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने स्पष्ट रूप से कहा है 7 दिन के अंतर्गत कार्रवाई नहीं की गई तो क्षेत्रीय जनता आंदोलन के लिय बाध्य होंगे। इस प्रतिनिधिमंडल में क्षेत्र पंचायत प्रमुख हरीश परमार प्रधान संघ के अध्यक्ष अनूप नेगी, प्रधान उरगम मिंकल, पंचायत सरपंच प्रकाश पंवार, कल्प क्षेत्र विकास आन्दोलन के सचिव लक्ष्मण सिंह नेगी, जितेन्द्र सिंह, महावीर रडवाल












