डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। माजरी ग्रांट में लग रहे स्टोन क्रेशर का विरोध तेज होता जा रहा है। बृहस्पतिवार को गुस्साए ग्रामीणों ने डोईवाला तहसील में जमकर नारेबाजी की और स्टोन क्रेशर के विरोध में प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में किसी भी स्थिति में स्टोन क्रेशर नही लगना चाहिए। माजरी ग्रांट के ग्राम प्रधान अनिल पाल के नेतृत्व में काफी संख्या में ग्रामीण डोईवाला नगर चौक पर एकत्रित हुए और तहसील मुख्यालय तक रैली निकाली। जिसके उपरांत डोईवाला उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा और माजरी ग्रांट में लग रहे स्टोन क्रेशर पर आपत्ति जताते हुए उसकी भूमि सीमांकन करवाने की मांग की। पूर्व प्रधान ताजेंद्र सिंह ने कहा की स्थानीय ग्रामीण स्टोन क्रशर का विरोध कर रहे हैं परंतु कोई भी सुनवाई नहीं हो रही है।ग्रामीण किरन पाल ने प्रशासन से स्टोन क्रशर की अनुमति को रद्द करने की मांग की। उन्होने कहा कि ग्रामवासी आर-पार के संघर्ष का मन बना चुके हैं। प्रधान अनिल पाल ने बताया की रेशम माजरी में स्टोन क्रेशर का निर्माण किया जा रहा है जबकि पूर्व में भी कई बार तहसील व जिला प्रशासन को इसके बारे में बताया जा चुका है। उन्होंने कहा की जब तक उस भूमि का सीमांकन ना हो जाए तब तक किसी भी तरह का निर्माण न हो। उन्होंने प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की। प्रदर्शन करने वालो में सुभाष पाल, ज्ञान सिंह, रीना नेगी, संतोष कुमार, जितेंद्र सिंह, रीना पंवार, अनुराधा पाल, परमिला पाल, कल्पना नेगी, कविता, अंचल, नीलम, आदि शामिल थे।