कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉक्टर पितांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के वनस्पति विज्ञान विभाग में दिनांक 21 फरवरी 2024 एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें बौद्धिक संपदा अधिकार सतत विकास के परिदृश्य में विषय पर एमएससी द्वितीय सेमेस्टर तथा एमएससी चतुर्थ सेमेस्टर के छात्र-छात्राओं ने आई0पी0आर0 विषय के विभिन्न बिंदुओं पर अपनी प्रस्तुति दी उक्त कार्यक्रम विभाग के विभाग अध्यक्ष व प्रभारी प्राचार्य प्रोफेसर एम. डी. कुशवाहा की अध्यक्षता में हुआ इस अवसर पर प्रोफेसर आर.एस.चौहान डॉ0 अभिषेक गोयल डॉ0 डी.एस.चौहान विभाग के प्राध्यापक डॉ0 श्वेता कुकरेती व डॉ0 नेहा कुकरेती उपस्थित रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर पुष्प अर्पण से किया गया कार्यक्रम में आई0पी0आर0 विषय पर 10 विभिन्न आयाम पर पीपीटी के माध्यम से व्याख्यान और प्रस्तुति दी गई और तत्संबंधी चार्ट्स एवं अन्य लिखित सामग्री प्रस्तुत की गई।तत्पश्चात प्रोफेसर एम. डी.कुशवाहा जी ने अपने उद्बोधन से छात्र-छात्राओं को आई0पी0आर0 जैव विविधता वह इकोसिस्टम सतत विकास जैसे विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार प्रस्तुत किया
तथा स्वरचित कविता विज्ञान दर्शन भी प्रस्तुत की इसी क्रम में प्रोफेसर आर.एस.चौहान ने भी छात्र-छात्राओं को अपने भाषण द्वारा प्रोत्साहित किया। दीक्षा शाह व शिवम नौटियाल ने इंपोर्टेंस ऑफ आई0पी0आर0, अमित नेगी व संतोष उनियाल ने ट्रेड मार्क, ज्योति असवाल व अंकित ने ज्योग्राफिकल इंडिकेशन, दीपिका ने ट्रेड सीक्रेट स्वाति कोटियाल व रोहित ने कॉपीराइट, सिमरन रावत व शिवानी रावत ने पेटेंट, श्वेता बुडाकोटी व स्वाति नेगी ने आई0पी0आर0, पूनम नेगी व रश्मि ने हिस्टरी ऑफ आई0पी0आर0, दीक्षा जदली व निशा चतुर्वेदी ने टाइपस ऑफ आई0पी0आर0 / ट्रीटीज, आकांक्षा पाल ने पेटेंट तथा सोनाक्षी ने आई0पी0आर0 विषय के विभिन्न बिंदुओं पर अपनी प्रभावी प्रस्तुति दी।