कमल बिष्ट/कोटद्वार। डॉ० पितांबर दत्त हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार द्वारा गठित मतदाता जागरूकता समिति और निर्वाचन कार्यालय कोटद्वार के संयुक्त तत्वाधान में महाविद्यालय के रूसा हाल में विद्यार्थियों एवं युवा मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानकी पंवार ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि वोट का उचित प्रयोग करना चाहिए। भारत के प्रत्येक नागरिक का वोट ही देश के भावी भविष्य की नींव रखता है। इसलिए हर व्यक्ति का एक वोट राष्ट्र निर्माण में भागीदार होता है। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता सहायक निर्वाचक रजिस्ट्री अधिकारी/ मुख्य प्रशासनिक अधिकारी उमेश चंद्र पांथरी ने अपने संबोधन में कहा कि जिन विद्यार्थियों को 18 वर्ष या इससे अधिक है, नए मतदाताओं के नाम मतदाता सूची में दर्ज किए जाएंगे और उन्हीं निर्वाचन फोटो पहचान पत्र दिए जाएंगे। निर्वाचन कार्यालय कार्मिक सौरभ रावत ने फार्म 6 की विस्तार से जानकारी दी। डॉ० संदीप कुमार ने कहा कि युवा मतदाता सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करें। मतदाता समिति के संयोजक /नोडल अधिकारी डॉ० अजीत सिंह ने छात्र-छात्राओं को भारत निर्वाचन आयोग की गाइड लाइन पर आधारित मतदाताओं द्वारा की जाने वाली शपथ दिखाई दिलाई। कार्यक्रम का संचालन राजनीति विज्ञान के प्राध्यापक डॉ० संत कुमार ने किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से रजिस्ट्रार कानूनगो कमल किशोर शर्मा, अमीन भुवन चन्द्र कर्णवाल, प्रवेश रावत, डॉ० पूनम गैरोला डॉ० विजय लक्ष्मी संबंधित बीएलओ मौजूद रहे।












