जोशीमठ/चमोली: आज जिलाधिकारी चमोली के कार्यालय गोपेश्वर में विष्णु गाड पीपलकोटी 444 मेगावाट जल विद्युत परियोजना की निर्माण के कारण बंड क्षेत्र के अलावा दशोली के दर्जनों गांव में कंपनी के टनल एवं सड़क निर्माण अन्य कार्य के कारण ग्रामीणों की जल जंगल जमीन के अलावा आवासीय मकान पर दरारें आने शुरू हो गई है प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से लोगों के पर्यावरणीय एवं मानव जीवन पर प्रभाव देखा जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों के द्वारा कंपनी को लोगों के मानवाधिकार हनन की समस्या के बारे में बात करते रहे हैं किंतु कंपनी कभी भी लोगों के विचारों को नहीं सुनती है जिससे आज क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक जनप्रतिनिधि नए जिला अधिकारी से मुलाकात कर एक 8 सूत्रीय मांग पत्र जिलाधिकारी को प्रेषित कियाऔर मांग की गई है कि प्रभावित सभी गांव को प्रभावित की श्रेणी में रखा जाए और पूर्व में स्थानीय जनता के द्वारा की गई मांगों को शीघ्र पूरा किया जाए। मांग पत्र में यह भी मांग की गई है कि पूर्व में कंपनी के द्वारा जो वादा लोगों के साथ किया गया था वह पूरा नहीं किया जा रहा है संपूर्ण बंड क्षेत्र तल्ला नागपुर के दुर्गापुर वौला, स्यूंण वेमरु गांव को प्रभावित की श्रेणी में रखा जाए और चारापत्ती का लाभ दिलाए जाए,वंड क्षेत्र के अंतर्गत अति आधुनिक चिकित्सा केंद्र अंग्रेजी माध्यम का स्कूल खोलने का कंपनी ने वादा किया था कंपनी के द्वारा प्रभावित क्षेत्र के लोगों को नीति बनाई गई है 70% लोगों को रोजगार दिया जाएगा किंतु यह भी नहीं किया जा रहा है प्रभावित क्षेत्र के लोगों का निजी एवं सार्वजनिक संपत्ति का नुकसान हो रहा है उसकी जांच की जानी चाहिए पर्यावरणीय नुकसान जो हो रहा है उसकी भरपाई की जानी चाहिए, प्रभावित क्षेत्र में जल स्रोतों के सूखने की समस्या आ रही है इसकी सुनिशिचता की जाए कि जल स्रोत सुखे नहीं इसकी लिखित गारंटी दीजिए, प्रभावित क्षेत्र में चल अचल संपत्ति मकान खेत बगीचे चारागाह का नुकसान हो रहा है उसकी भरपाई की जाए उसका मुआवजा वितरण किया जाए और कंपनी की तरफ से बीमा किया जाए टीडीसी के द्वारा सड़क कटिंग के कारण प्रत्यक्ष रूप से मठ झडेता वजनी गांव में दरारें आ चुकी है लोगों को अपने घर छोड़ने पड़े रहें हैं।मोहन सिंह नेगी जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन चमोली ललिता देवी महिला मंगल दल अध्यक्ष स्यूंण, अतुल शाह अध्यक्ष व़ंड तल्ला नागपुर सिंगर समिति, रवींद्र सिंह नेगी वन पंचायत सरपंच वेमरु, देवेंद्र सिंह नेगी वृष राज तड़ियाल, विनीता देवी प्रमुख क्षेत्र पंचायत दशोली, बहादुर सिंह रावत पूर्व प्रधान उत्तराखंड आंदोलनकारी स्यूंण, वन पंचायत सरपंच पवित्र देवी सहित कई लोग उपस्थित थे।