जोशीमठ में विस्थापन पुनर्वास के सवाल पर जोशीमठ के नागरिकों ने आज प्रदर्शन किया ।जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति जोशीमठ की जनता के प्रतिरोध का समर्थन करती है और सरकार की नीतियों के खिलाफ जनता के सड़क पर उतरने पर जनता का हार्दिक अभिनंदन करती है । जिन सवालों पर हम पिछले सालभर से अधिक से जनता के साथ लड़े हैं उन सवालों पर निश्चित ही जानता के प्रतिरोध के कारण ही कुछ मामलों में सफलता मिली है । जोशीमठ बचाओ संघर्ष समीति जिन मुद्दों को उठाती रही है उन मुद्दों को आज भी लोगों ने उठाया जिससे उन मुद्दों को हल करने के लिए सरकार पर दवाब बनेगा । जो अन्ततः जनता की ही जीत होगी । हम सभी जोशीमठ नगर के स्थिरीकरण ,जोशीमठ के नागरिकों के जल जंगल जमीन एवम आस्था विश्वाश को अक्षुण्ण रखे जाने के अधिकार , उचित व न्यायपूर्ण पुनर्वास, रोजी रोजगार व्यवसाय बचाए जाने आदि के सवालों को हल किए जाने के पक्षधर हैं । जिस पर मिल जुल कर लड़ने बोलने की जरूरत है । जिसे आज के लोगों के प्रदर्शन ने भी साबित किया है । हमारा विश्वास है जनता की एकता के बूते ही जोशीमठ के लोगों के हक हकूक की रक्षा की जा सकती है ।