डोईवाला (एसएनबी)। डोईवाला विधानसभा अंतर्गत पर्वतीय क्षेत्र नाहीकला, सनगाँव व सिंधवाल गाँव कग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर रहे हैं। ग्रामीणों ने आरोप लगाया की सरकार केवल पर्वतीय क्षेत्र के लोगों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल करती है और विकास करने की बजाय टाल मटोली करती है।जिस कारण विकासखंड रायपुर के नाहीकला, सनगाँव व सिंधवाल गाँव के ग्रामीणों ने लोकसभा चुनाव का बहिष्कार कर दिया है। उन्होंने कहा की जब तक हमारे गांव में सड़क नहीं बन जाती, तब तक ग्रामीण वोट नहीं देंगे। शुक्रवार को डोईवाला तहसील, लोक निर्माण विभाग, वन विभाग, राजस्व प्रशासन की टीम व सनगांव के लोक सभा निर्वाचन मजिस्ट्रेट प्रताप सिंह ग्रामीणों से वार्ता करने पहुंचे। हालांकि, ग्रामीणों ने प्रशासनिक अधिकारियों की बात को अनसुना कर चुनाव बहिष्कार जारी रखने की बात कही। अधिकारियों ने बताया कि गांव की सड़क वन क्षेत्र होने के कारण स्वीकृति मिलने में समय लग रहा हैं। डोईवाला विधायक बृजभूषण गैरोला ने भी ग्रामीणों से फोन पर वार्ता करते हुए कहा कि ग्रामीण का सड़क के लिए आंदोलन जायज है इसलिए हम भी प्रयास करेंगे कि गांव की सड़क के लिए वन विभाग से अनुमति मिल जाए तो फिर सड़क का निर्माण शुरू करा दिया जाएगा। ग्राम प्रधान हेमंत रावत ने कहा कि आजादी के 75 साल बाद भी राजधानी देहरादून से मात्र 35 किमी दूर स्थित गांव सड़क के अभाव में बुनियादी सुविधाएं से वंचित हैं। ग्रामीणों ने कहा की सड़क नही तो वोट नहीं आंदोलन जारी रहेगा। इस दौरान क्षेत्र पंचायत सदस्य अतुल पंडित, ज्ञान किशोर चमोली, राजेंद्र रावत, प्रेम चमोली, सरिता देवी, पुनीत रावत, सत्येंद्र मनवाल, सुरेंद्र मनवाल, जगमोहन पुंडीर, अंजलि, विनय, लक्ष्मी देवी आदि थे।












