डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। रक्षा मंत्रालय के तहत सीमा सड़क संगठन के अधिकारी से 1 लाख 40 हजार से अधिक की ऑनलाइन ठगी की गई। लालतप्पड़ स्थित शिवालिक मुख्यालय में कार्यरत कार्यकारी अभियंता (सिविल) कमलेश कुमार झा ने साइबर अपराध पुलिस स्टेशन को तहरीर दी।जिसमे बताया की 18 फरवरी को उन्हे काल आया जिसमे उनसे सामने व्यक्ति ने बताया कि उनके खाते के साथ जारी किए गए क्रेडिट कार्ड पर सक्रिय कार्ड सुरक्षा योजना (सीपीपी) के लिए वार्षिक सदस्यता शुल्क है, जो देना होगा। जिसको बंद करने के लिहाज से प्रक्रिया का पालन करने के लिए मुझे एक वेब यूआरएल लिंक साझा किया। जिस लिंक पर क्लिक किया तो वह लिंक फ्रॉड वाली लिंक पर ले गई। प्रक्रियाओं के साथ आगे बढ़ने के बाद, मुझे एक ओटीपी प्राप्त हुआ जिसे मुझे फॉर्म में दर्ज करना था, जब ओटीपी दर्ज किया, तो एक प्रोप-अप संदेश से पता चला कि कुछ समस्या हुई है और प्रक्रिया आगे नहीं बढ़ी। जब उन व्यक्तियों को इसकी सूचना दी, तो उन्होंने बताया को पूरी प्रक्रिया दोहराने के लिए कहा। जब दोबारा ओटीपी जनरेट हुआ तो मैंने दोबारा ओटीपी भरा लेकिन वही संदेश आया कि कुछ समस्या आ गई है और आगे की प्रक्रिया नहीं हुई। तो व्यक्ति ने बताया आवेदन उनके सिस्टम पर प्राप्त हो गया है और वे सीपीपी सेवाओं को डी-रजिस्टर करने के लिए आगे की प्रक्रिया पूरी करेंगे। उसने बताया की कुछ समय बाद क्रेडिट कार्ड बहाल हो जाएगा। जिसमे बाद उन्हें मैसेज आया की उनके क्रेडिट कार्ड से 144993.12 रुपये डेबिट हो गए हैं। पुलिस ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।