रिपोर्ट: प्रकाश कपरूवाण
जोशीमठ। देहरादून से जोशीमठ आ रहे दो छात्रों की दर्दनाक मौत हो गई है। दोनों छात्र बीती 22 फरवरी को देहरादून से जोशीमठ के लिए चले थे कि सेलँग गांव के समीप नेगी ढाबा से आगे जोशीमठ की ओर वे बाईक सहित गहरी खाई मे जा गिरे। परिजनों द्वारा खोजबीन करने व मोबाइल लोकेशन के आधार पर जोशीमठ पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस भी लोकेशन के अनुसार ढूंढते हुए घटना स्थल पर पहुंची, जहां गहरी खाई मे दो शव दिखे। पुलिस व एसडीआरएफ की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद दोनों शवों को गहरी खाई से निकाला। थाना जोशीमठ के बरिष्ठ उप निरीक्षक संजय नेगी के अनुसार मृतक धीरज धामी उम्र 22 वर्ष ग्राम मण्डल सेरा-बागेश्वर तथा रितिक राणा उम्र 24 वर्ष चिन्यालीसौड़ उत्तरकाशी के निवासी थे। घटना की सूचना परिजनों को दे दी गई है।