रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: जनपद रूद्रप्रयाग के गुप्तकाशी से ख़बर सामने आ रही है जहां कुछ देर पहले आज 03.मार्च 2024 को गुप्तकाशी विद्यापीठ से 100 मी आगे कालीमठ रोड पर एक वाहन संख्या UK 13 TA 1444 आर्टीका(artica) कार के उपर पहाड़ी से अचानक मलबा गिरा गया। जानकारी के अनुसार वाहन को चालक अनिल कुमार पुत्र मदन लाल निवासी मथुरावाला देहरादून उम्र 42 वर्ष चला रहा था,बताया जा रहा है कि चालक सुरक्षित है वाहन में चालक के अलावा अन्य कोई भी सवार नही था।