रिपोर्ट – सत्यपाल नेगी /रुद्रप्रयाग
बड़ी खबर रुद्रप्रयाग से सामने आ रही है,जहाँ पर्यटक क्षेत्र चोपता के समीप अत्यधिक बर्फबारी के चलते सड़क बंद होने की जानकारी मिल रही है।वहीँ आपदा प्रबंधक अधिकारी से मिली जानकारी के तहत जनपद में 2 दिन लगातार भारी बारिश के कारण जनपद की बर्फबारी वाले क्षेत्र स्थान चोपता से आगे स्थान बुलकुंड में कुछ वाहनों के फंसे होने की संभावना व्यक्त की गई हैसूचना मिलते ही मौके पर एन एच का जेसीबी बर्फ को हटाने के कार्य में लगा दिया गया है। जनपद से रेस्क्यू टीमों को मौके को लिए रवाना कर दिया गया है।