कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। विधानसभा अध्यक्ष ने बद्रीनाथ मार्ग पर स्थित नगर निगम प्रेक्षागृह दीनदयाल अंत्योदय योजना-राष्ट्र शहरी आजीविका मिशन के अंतर्गत शहरी आजीविका केंद्र का उद्घाटन किया।विधानसभा अध्यक्ष ने बताया केंद्र में विभिन्न महिला समूह द्वारा कई प्रकार के जरूरत सामग्री बनाई जाती है, इस केंद्र के माध्यम से उन्हे बाजार में भेजा जायेगा। विधानसभा अध्यक्ष ने बताया की केंद्र व राज्य सरकार की विभिन्न योजनाएं चल रही है जिससे महिलाओं को आगे बढ़ाने का कार्य किया जा रहा है। विधानसभा अध्यक्ष ने महिलाओं को एकजुटता से कार्य करने के लिया कहा। इस अवसर नगर आयुक्त वैभव गुप्ता, सीमा पाण्डेय, अनिता आर्य, हिमानी बलूनी, रेनू कोटनाला आदि लोग उपस्थित रहे।