कर्ण प्रयाग चमोली कुकडई गांव कर्ण प्रयाग मैं एक दिवसीय मानव अधिकार आधारित बैठक का आयोजन किया गया बैठक में जल जंगल जमीन के संरक्षण के लिए बात की गई और चर्चा की गई की सरकारी योजनाएं गांव तक कैसे पहुंचे और उसका लाभ गरीब एकल महिलाओं को कैसे मिल सकता है इस पर चर्चा की गई महिलाओं ने तय किया कि हम सरकारी योजनाओं के बारे में अपनी बैठक में चर्चा करेंगे साथ ही हमारी सबसे बड़ी समस्या जंगली जानवरों के द्वारा फसल नुकसान का है इससे बचने के लिए ठोस नीति बननी चाहिए खेती का सबसे बड़ा नुकसान जंगली सुवरों के द्वारा किया जा रहा है राज्य सरकार को इसके लिए ठोस नीति बनना चाहिए। इस मौके पर महिला संगठन के बिना देवी रंजना देवी पार्वती देवी सामाजिक कार्यकर्ता शिवनारायण किमोठी सहित कई लोगों ने भाग लिया।