डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत वार्ड संख्या दो आर्यनगर मे शवदाहगृह निर्माण का कार्य प्रारम्भ हो गया। मंगलवार को नगर पालिका के अवर अभियंता अखिलेश खण्डूरी की देखरेख और वरिष्ठजनों की उपस्थिति में शमशान घाट निर्माण का कार्य शुरू हुआ। उन्होंने ठेकेदार को कार्य के ले-आउट सम्बन्धी जानकारी उपलब्ध कराते हुए कार्य प्रारम्भ करवाया। अधिशासी अधिकारी उत्तम सिंह नेगी ने बताया कि शवदाहगृह निर्माण मे गोदाम, वेटिंग ऐरिया, सर्वेन्ट रूम, टाईलेट, सिटिंग पेलेस, चार एडल्ट सेक्शन क्रीमेशन चिमनी तथा फुट ट्रेक आदि का निर्माण किया जाना है। बताया की निर्माण कार्य 270 दिनों के भीतर समाप्त किया जाना है। इस दौरान भरत सिंह रावत, सतीश चमोली, व्यापारी रामनिवास, अवतार सिंह जी, भारत गुप्ता, आदित्य कोठियाल उपस्थित आदि रहे।