डोईवाला, (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला ब्लॉक की दुधली ग्राम पंचायत में उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से ऋण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिसमे नुक्कड़ नाटक के द्वारा ग्रामीणों को बैंकिंग की जानकारी दी और सरकार द्वारा चलाई जा रही लाभकारी योजनाएं से भी बैंक के अधिकारियों ने ग्रामीणों को अवगत कराते हुए लाभ उठाने की अपील की। शनिवार को कार्यक्रम में बैंक की ओर से तमाम लाभार्थी लोगों और महिला समूहों को विभिन्न योजनाओं से जोड़ते हुए चेक वितरित किए। देहरादून क्षेत्र के प्रबंधक अनिल डोभाल ने बताया की ऋण शिविर में लाभार्थियों को बांटे 50 लाख के ऋण। ग्रामीण बैंक की जनरल मैनेजर अमिता रतूड़ी ने बताया कार्यक्रम का उद्देश्य आम जन को भारत सरकार और राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी देकर लाभान्वित करना है। इस दौरान पूर्व दर्जा राज्यमंत्री करन बोरा, बैंक प्रबंधक नमिता सिंह, ग्राम प्रधान श्याम सिंह धामी, नेहा सिंह आदि थे।












