कमल बिष्ट/उत्तराखंड समाचार।
कोटद्वार। डॉ० पीतांबर दत्त बड़थ्वाल हिमालयन राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार के पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग द्वारा मीडिया कानून और नैतिकता के विषय पर सेमिनार का अयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठ पत्रकार चंद्रमोहन शुक्ला कार्यक्रम के मुख्य अतिथि रहे । उन्होंने छात्रों के साथ अपने जीवन के अनुभवों और पत्रकार के संघर्षों को बताते हुए कहा कि पत्रकार का काम तथ्य और सत्य को खड़ा करना है, पत्रकारिता की मित्रता सिर्फ सत्य से होनी चाहिए। आज नकारात्मक पत्रकारिता बढ़ती जा रही है। आखिर कोई घटना क्यों घटी इसकी जानकारी आमजन को मिलनी जरूरी है और समाज को जागरूक करना पत्रकार का कर्तव्य है।पत्रकार पत्रकारिता के जरिए समाज जागरण का काम करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर जानंकी पंवार ने पत्रकारिता में नैतिक मूल्यों की महत्ता बताते हुए कहा कि किस प्रकार आप ईमानदारी से कार्य करते हुए अपने भविष्य को इस क्षेत्र में उज्ज्वल बना सकते हैं। विभाग की प्राध्यापक सुश्री जनकनंदिनी तथा चक्रधर कंडवाल ने भी मीडिया कानून और नैतिकता के मुख्य बिंदुओं की तरफ छात्र-छात्राओं का ध्यान आकर्षित करते हुए अपने आचरण में इनको शामिल करने पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन कुमारी ईशा बिष्ट के द्वारा किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में माही बंसल, आशीष कुमार, स्वर्णिम खंतवाल, सौरभ खत्री, शुभम बडोला, आशु चौहान, तनुजा केष्टवाल, दीपक और कृष्णकांत आदि ने महत्वपूर्ण योगदान किया। इस अवसर पर पत्रकारिता एवं जनसंचार विभाग के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे है।