लक्ष्मण नेगी/उत्तराखंड समाचार
चमोली। कर्णप्रयाग विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत मालई में मतदाता जागरूकता अभियान का आयोजन किया गया सभी लोगों से अपील की गई कि वह लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए लोकसभा चुनाव 2024 के दिन पोलिंग बूथ पर जाकर अपना अमूल्य वोट देने का काम करें। जिससे लोकतंत्र मजबूत हो सके अधिक से अधिक लोग जाकर लोकतंत्र के पर्व को सफल बनायें एचआरडी कार्यक्रम के तहत मानव अधिकार कार्यकर्ताओं ने लोगों से अपील की वे अन्य लोगों को भी जागरूक करें बड़ी संख्या में महिलाओं ने इस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया कार्यक्रम का आयोजन एक्शन एड इंडिया एसोसिएशन व स्थानीय स्तर पर सहयोग जनदेश व शेप के द्वारा किया गया इस अवसर पर महिलाओं ने खेती सुरक्षा बागवानी में हो रहे जंगली जानवरों के द्वारा नुकसान के बारे में भी बात रखी गयी और विकास योजनाओं पर भी चर्चा की गई लोगों ने कहा कि हम मोटे अनाज की खेती कर रहे हैं किंतु जंगली जानवरों के द्वारा नुकसान किया जा रहा है इसके लिए सरकार नीति बनाएं इसके अलावा ग्रामीणों ने कहा कि खाद्य सुरक्षा योजनाओं को भी मजबूत करने की आवश्यकता है और बैठक में एचआरडी कार्यकर्ता शिवनारायण किमोठी ने लोगों से अपील की लोग ग्राम पंचायत की आम बैठकों में अधिक से अधिक संख्या में जाएं और महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने की आवश्यकता है उनके रखे हुए प्रस्तावों पर विचार करने की आवश्यकता है महिलाएं जमीन से जुड़ी हुई रहती है उनको अपनी समस्या के बारे में अधिक जानकारियां रहतीं हैं यदि वह अपनी बात रखती हैं तो वह समाज की समस्याओं से जुड़ी होती है। सरकार की कल्याणकारी योजनाएं कन्या थन योजना, किसान सम्मान निधि, गौरा कन्या धन योजना विधवा पेंशन विकलांग पेंशन आदि के बारे में जानकारी दी गई।