डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद दुर्गमल्ल राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय की राजनीति विज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफ़ेसर डॉ अंजली वर्मा को महिला दिवस पर उत्तराँचल महिला एसोसिएशन (उमा) द्वारा आयोजित सम्मान समारोह कार्यक्रम में सांसद नरेश बंसल एवं महिला आयोग की अध्यक्षा कुसुम कंडवाल ने सम्मानित किया। विभाग प्रभारी डॉ राखी पंचोला ने इसको विभाग की उपलब्धि बताते हुए हर्ष व्यक्त किया। महाविद्यालय प्राचार्य डॉ डीसी नैनवाल, प्रो संतोष वर्मा, प्रो एनडी शुक्ल, डॉ वल्लरी कुकरेती, डॉ नवीन नैथानी, डॉ सतीश पंत, डॉ नूर हसन आदि ने उन्हें शुभकामनाएँ प्रेषित की।