डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत अठूरवाला में लोक निर्माण विभाग द्वारा बनाई गई 800 मीटर लंबी चार इंटरलॉकिंग सड़कों का विधायक बृजभूषण गैरोला ने पूजा अर्चना कर विधिवत रूप से लोकार्पण किया। क्षेत्रीय विधायक बृजभूषण गैरोला ने कहा कि प्रदेश के हर गांव में विकास का पहिया तेजी से घूम रहा है। उन्होंने कहा आमजन की समस्याओं के निराकरण के लिए जो भी समाधान होगा किया जाएगा। भाजपा मंडल अध्यक्ष नरेंद्र सिंह नेगी ने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को पानी, बिजली, सड़क समेत तमाम मूल सुविधाओं का लाभ मिलता रहेगा। निवर्तमान सभासद ईश्वर रौथाण ने कहा कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबके विश्वास की नीति पर कार्य कर रही है। इस मौके पर निवर्तमान सभासद प्रदीप नेगी, सभासद संदीप नेगी, विक्रम सिंह नेगी, जगदीश गैरोला, सोनाली काला, नरेंद्र लखेड़ा, नीरज प्रजापति, स्वाति चौहान, प्रीति चौहान आदि मौजूद रहे।