रिपोर्ट- सत्यपाल नेगी/ रूद्रप्रयाग
रूद्रप्रयाग: आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने,चुनावों के दौरान कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा आमजन में सुरक्षा का भाव जागृत करने के उद्देश्य से आज10.मार्च 2024 को पुलिस अधीक्षक रुद्रप्रयाग डॉ0 विशाखा अशोक भदाणे के निर्देशन में व पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन के नेतृत्व में थाना ऊखीमठ पुलिस,पैरामिलिट्री फोर्स तथा फायर सर्विस कार्मिकों द्वारा संयुक्त रुप से कस्बा बांसवाड़ा,कस्बा गबनी गांव,कस्बा चुन्नी,कस्बा ऊखीमठ तथा कस्बा मनसूना क्षेत्रान्तर्गत फ्लैग मार्च किया गया।फ्लैग मार्च के दौरान आम जनता से आगामी लोकसभा सामान्य निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करने,किसी भी राजनैतिक पार्टी व्यक्ति विशेष द्वारा किसी भी प्रकार के दबाव में न आने,किसी प्रकार का उपहार प्राप्त न करने हेतु तथा अधिक से अधिक एवं भयमुक्त होकर मतदान करने की अपील की गयी।फ्लैग मार्च का उद्देश्य यह है कि पुलिस प्रशासन भी स्वस्थ्य एवं निष्पक्ष मतदान कराने हेतु तैयार है और आम जनमानस भी लोकतंत्र के इस महापर्व में बेझिझक बढ़-चढ़कर भाग ले सके।वहीं दूसरी ओर असामाजिक व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत है कि चुनाव के दौरान यदि किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने,शांति व कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो ऐसे तत्वों के विरुद्ध कठोर से कठोर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी। फ्लैग मार्च में पुलिस उपाधीक्षक गुप्तकाशी हर्षवर्द्धनी सुमन,प्रभारी निरीक्षक थाना ऊखीमठ मुकेश चौहान,उपनिरीक्षक दिनेश सिंह सती सहित पुलिस,फायर सर्विस के जवान, पैरामिलिट्री फोर्स के कार्मिक मौजूद रहे।जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस का आगामी दिवसों में भी फ्लैग मार्च निरन्तर जारी रहेगा।