डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शुगर मिल डोईवाला के अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह को नादेही चीनी मिल ऊधमसिंह नगर का अतिरिक्त प्रभार मिलने पर कर्मचारियों ने मिठाई बाटकर खुशियां मनाई। गुरुवार को डोईवाला शुगर मिल के मुख्य गेट पर कर्मचारियों ने मिष्ठान वितरण किया। चीनी मिल मजदूर संघ के अध्यक्ष गोपाल शर्मा ने कहा कि डोईवाला चीनी मिल को सुचारू रूप से चलाने एवं किसानों और कर्मचारियों को सही प्रकार से व्यवस्था देने को लेकर जहां लगातार मिल के अधिशासी निदेशक सुर्खियों में रहे, उसी का इनाम उत्तराखंड सरकार ने उन्हें दिया। उनको नादेही चीनी मिल का भी अतिरिक्त प्रभार देकर उन पर विश्वास जताया जिस प्रकार से पिछले दो वर्षों से डोईवाला चीनी मिल ने कई कीर्तिमान स्थापित किए बेहतर चीनी के साथ साथ डोईवाला चीनी मिल में किसानों को बेहतर सुविधा दी गई। सीटू यूनियन के महामंत्री विजय शर्मा ने कहा की सरकार ने अधिशासी निदेशक डीपी सिंह को वनदेवी चीनी मिल का अतिरिक्त प्रभार देकर इनाम दिया। डोईवाला चीनी मिल में समस्त यूनियनों के पदाधिकारी एवं कर्मचारी एकत्रित हुए सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर बधाई दी और अधिशासी निदेशक दिनेश प्रताप सिंह के उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में ओमप्रकाश वर्मा, अमरजीत संधू, राजेश हेलन, सुषमा चौधरी, नीना थापा, दीपक शर्मा, अफजल खान, अमरजीत सिंह, नरेंद्र लोधी, शिवानी वर्मा, मनोज लोधी, पंकज गुप्ता, सतपाल बाली, हरबिंदर सिंह, अशोक धीमान सतविंदर सिंह संधू, देवेंद्र दत्त चमोला आदि मौजूद थे।