डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। डोईवाला विक्रम ओनर्स सोसाइटी ने डोईवाला एसडीएम अपर्णा ढौंडियाल को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं से रूबरू करवाया। गुरुवार को विक्रम यूनियन अध्यक्ष प्रताप यादव के नेतृत्व में विक्रम चालक डोईवाला तहसील पहुंचे और उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। उन्होंने ई रिक्शा वाहन को डोईवाला चौक एवं मुख्य मार्ग से हटाकर ग्रामीण क्षेत्र मार्ग पर चलवाने की मांग की। बताया की क्षेत्र में 62 नगर व 78 ग्रामीण क्षेत्र के हरे विक्रम है जो मुख्य मार्ग पर चलते है। लेकिन क्षेत्र में मुख्य मार्गो पर ई रिक्शा वाहनो का संचालन भी काफी बढ़ गया है। बताया की ई रिक्शा नगर चौक से सवारियाँ बैठाकर भानियावाला, जौलीग्रान्ट, रानीपोखरी, माजरी, लालतप्पड की ओर चल रहे है। डोईवाला चौक से मुख्य स्टैण्ड केवल 200 मीटर की दूरी पर है। ई रिक्शा चौक से सवारियों बैठाने के कारण सवारियों हमारे स्टैण्ड तक नहीं पहुँच पाती है, जिससे लडाई झगडे की स्थिति बनी रहती है। साथ ही विक्रम चालकों पर रोजी रोटी का संकट गहरा गया है। जबकि ई रिक्शा के मुख्य चौक एवं मार्ग पर खड़े रहने व चलने से जाम व दुघटना की स्थिति बनी रहती है। जाम से हिमालयन हॉस्पिटल एवं एयरर्पोट मार्ग के अवरूद्ध होने की आशंका बनी रहती है।