शहीद स्मारक पर दिवंगत अंकिता भण्डारी के माता-पिता द्वारा दिये जाने वाले धरने को लेकर बेठक आहूत की गई जिसमें प्रदेश अध्यक्ष जगमोहन सिंह नेगी व प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप कुकरेती ने इस मामले को लेकर माननीय मुख्यमन्त्री के साथ ही एo डीo जीo कानून व्यवस्था से हस्तक्षेप करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि जल्द इस मसले को लेकर जल्द ADG कानून व्यवस्था से मिलकर उनके समक्ष ज्ञापन प्रस्तुत करेंगे। बैठक में सभी ने अंकिता के माता पिता को न्याय दिलाने को लेकर स्थानीय विधायक व पौड़ी विधायक के साथ प्रभारी मंत्री व सासंद के द्वारा अनदेखी करने व संज्ञान ना लेने पर घोर भर्त्सना की बैठक के अंत में मौजूदा सरकार के प्रशासन के खिलाफ नारे बाजी की गई। इसी क्रम में सांस्कृतिक मोर्चे की अध्यक्ष सुलोचना भट्ट व वरिष्ठ सामाजिक कार्यकर्ता जगमोहन मेहन्दीरत्ता व सयुंक्त नागरिक संगठन के सचिव सुशील त्यागी ने आक्रोश व्यक्त करते हुये कहा कि अंकिता के माता पिता अपनी बेटी को न्याय दिलाने को लेकर धरना देने को मजबूर है लेकिन जिला प्रसाशन उन्हें भरोसे में नहीं लें पाया औऱ उल्टा एक फुटेज में जिस प्रकार वह क्रन्दन करती दिख रही है औऱ उन्हें जबरन पीछे किया जा रहा है इस स्थानीय स्तर पर पुलिस ने जो आशुतोष के साथ एक बड़े अपराधी की तरह जो इस प्रकार व्यवहार किया वह निंदनीय हैं इससे वह सरकार की किरकिरी करा रहें हैं। ओमवीर सिंह के साथ कमला भट्ट व राधा तिवारी ने कहा कि आज अंतर्राट्रीय महिला दिवस पर हमें आगे अन्य विषयों पर चर्चा करनी थी लेकिन मजबूर हमें आज भी इतने दिनों में ना तों अंशु नौटियाल को न्याय मिला ना किरण नेगी को न्याय मिला औऱ अब अंकिता के न्याय का इन्तजार के साथ राज्य आंदोलन में मुजफ्फरनगर काण्ड के दोषियों को पिछले 30-वर्षों से सजा दिलाने का इन्तजार ही कर रहें हैं। सुदेश कुमार व सुरेश कुमार ने जल्द मुख्यमन्त्री से मांग की हैं कि वह उनके माता पिता से मिलकर उन्हें राहत देने का प्रयास करें साथ ही आशुतोष के साथ हुये दुर्व्यवहार का संज्ञान लें औऱ उनकी रिहाई का रास्ता निकाले। बैठक में सुशील त्यागी , जगमोहन मेहन्दीरत्त्ता , ओमवीर सिंह , जगमोहन सिंह नेगी , यशवीर आर्य , आरिफ खान , सुलोचना भट्ट , राधा तिवारी , कमला भट्ट , सरिता जुयाल , प्रदीप कुकरेती , आशीष बिष्ट , गणेश डंगवाल , विनोद असवाल , सुरेश कुमार , सुदेश कुमार , सतेन्द्र नौगांई , चन्द्र किरण राणा , बलबीर सिंह नेगी , सुनील जुयाल , सुमित थापा , राजेश पान्थरी , प्रभात डण्डरियाल , अनूप बिष्ट आदि रहें।