रिपोर्ट -धनवीर सिंह कुंमाई
मसूरी। पेय जल निगम द्वारा इन दिनों मसूरी शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ कैमल बैक रोड पर सिविल लाइन का कार्य किया जा रहा है। शनिवार देर रात निर्माण कार्य के दौरान दो मजदूर सीवर के गड्ढे में दब गए । सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया जहां पर चिकित्सकों द्वारा एक को मृत्यु घोषित कर दिया गया। जबकि दूसरे का अस्पताल में उपचार चल रहा है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कैमल बैक रोड़ में इन दिनों सिविल लाइन बिछाने का कार्य किया जा रहा है। कार्य के दौरान दो मजदूरो के ऊपर मालवा गिर गया जिससे वह चेंबर में दब गए। बताया गया कि मंगल थारू पुत्र लेटन थारू निवासी राजापुर बरदिया नेपाल उम्र 24 वर्ष की मौके पर हि मौत हो गई जबकि भीम प्रसाद पुत्र दल बहादुर श्रेष्ठ 58 वर्ष को हल्की चोटे आई है। जिसका अस्पताल में उपचार चल रहा है।