जोशीमठ/चमोली। स्वीप कार्यक्रम के तहत बृहस्पतिवार को चमोली जनपद में विशेष मतदात शिविरों का आयोजन किया गया। जिसके तहत राजकीय महाविद्यालय नारायणबगड़, नंदासैंण, नंदानगर, जोशीमठ, पोखरी, गैरसैंण और बीटेक कॉलेज गोपेश्वर में प्रथम बार के मतदाताओं का वोटर हेल्प लाइन एप के माध्यम से पंजीकरण करवाया गया।साथ ही युवाओं मतदान का महत्व समझाया गया। कार्यक्रम के अंत में युवा मतदाताओं ने स्थानीय बाजार व कस्बों में मतदाता जागरुकता रैली निकालकर मतदाता शपथ ली। दूसरी ओर दिव्यांग एवं वृद्ध मतदाता जागरूकता रथ के माध्यम से चमोली, मैठाणा, पुरसाड़ी, नन्दप्रयाग, सोनला, कोट कण्डारा, सोनाली, सिलींगी, सोनला, नंदप्रयाग क्षेत्रों में मतदाताओं को सक्षम एप और सक्षम अभियान के तहत मिलने वाली सुविधाओं की जानकारी दी। इस अवसर पर डा. एनके चमोला, डा. राजेंद्र राणा, डा. ऋतु सिंह, डा. दीपक कुमार, डा प्रदीप चंद्र और संजीव बुटोला आदि मौजूद थे।