डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। शहीद–ए–आजम सरदार भगत सिंह की 93वीं शहादत दिवस पर श्री गुरु नानक देव वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में भगत सिंह की मूर्ति पर पुष्पांजलि अर्पित की। शनिवार को सुबह 9:30 बजे चांदमारी स्थित भगत सिंह चौक पर सरदार भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव को याद करते हुए भगत सिंह के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए उन्हें अपनी श्रद्धांजलि दी। श्रद्धांजलि सभा में संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा देश की आजादी की खातिर बड़े-बड़े महापुरुषों एवं क्रांतिकारियों ने अंग्रेजों के खिलाफ लोहा लेते हुए अपनी शहादते दी एवं जेल के अंदर यातनाएं सही आज उसी का परिणाम है कि हम खुले आसमान के नीचे आजादी के साथ खुली सांस ले रहे हैं। इस मौके पर सरदार अरविंदर सिंह, बलवीर सिंह, एसएस मठारू, उमेद बोरा, याकूब अली, जितेंद्र सिंह, सुरेंद्र राणा आदि मौजूद रहे।