रिपोर्ट:विजयपाल सिंह भण्डारी।
विकासनगर। आज विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान की अध्यक्षता में तहसील विकासनगर स्थित मीटिंग कक्ष जाखन में आयी आपदा से प्रभावित ग्राम वासियों के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारियो की मौजूदगी में एक बैठक का आयोजन किया गया। आपको बता दें कि बुधवार को ब्लॉक विकासनगर के बिन्हार क्षेत्र की मदर्सु पंचायत के दुरस्त गांव जाखण में प्राकृतिक आपदा देखने को मिली। अचानक आयी इस आपदा के चलते जाखण गांव में निवास करने वाले लोगो को राहत देने विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान प्रशासनिक अधिकारियों के साथ पहुंचे। इस भारी भरकम भूस्खलन के चलते जाखण गाँव के 09 मकान तथा 07 गौशालाये पूर्ण रूप से जमींदोज हो गए, जिसमें कुल 16 परिवारो के 50 लोग रहते थे। घटना में किसी भी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुईं पर कुछ पशु हानि होने की बात सामने आई है। खुद विकासनगर विधायक मुन्ना सिंह चौहान ने तहसील प्रशासन के साथ मौक़े पर पहुंचकर गांव को खाली कराने के साथ ही सभी लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाने के निर्देश दिए थे।आज तहसील परिसर स्थित मीटिंग हॉल में विधायक मुन्ना सिंह चौहान द्वारा आपदा से प्रभावित लोगों के साथ मिलकर एक बैठक विभिन्न विभागों के अधिकारियो की मौजूदगी में ली। जिसमें आपदा प्रबंधन से जुड़े सभी पहलुओं पर चर्चा करने के बाद बैठक में मौजूद अधिकारियों को निर्देश दिए कि उनके स्तर से हर संभव मदद हर प्रभावित परिवार को शीघ्र ही दी जाए। इसके साथ ही विद्युत विभाग के अपर अभियंता को विद्युत आपूर्ति सुचारू करने के निर्देश दिए, साथ ही गांव के प्राथमिक विद्यालय में पढ़ने वाले बच्चों को सरकार की ओर से मिलने वाली सुविधाओं को तत्काल उपलब्ध कराने को शिक्षा विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। विधायक चौहान ने कहा कि आपदा प्रभावित क्षेत्र के सभी लोगों को हर संभव सहायता पहुंचाई जा रही है, वहीं लोगों को उनके रहने के लिए प्रत्येक परिवार चार हजार रूपए प्रति माह देने की स्वीकृति प्रदान की गई है । वहीं विधायक चौहान द्वारा दूरभाष पर आपदा सचिव रंजीत सिन्हा से वार्ता कर पीड़ित परिवारों को रहने के लिए प्रत्येक माह मिलने वाली चार हजार रूपए की राशि को जल्द ही मुख्यमंत्री से वार्ता कर पांच हजार रुपए करने की बात भी कही। इसके साथ ही विद्युत आपूर्ति बहाल करने, बच्चों को शिक्षा हेतु आस पास के अन्य विद्यालयों में पढ़ने हेतु प्रयास किए जा रहे हैं। आपदा के बाद गांव की स्थिति को देखते हुए तहसील प्रशासन एवं भूवैज्ञानिक विभाग की टीम द्वारा स्थलीय निरीक्षण करवाया जा रहा है। विधायक चौहान ने कहा कि सरकार और हमारी कोशिश है कि आपदा से प्रभावित सभी लोगों को जल्द से जल्द निजात मिल सके। बैठक में एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार, सरदार जसविंदर सिंह ‘बिट्टू’ ब्लॉक प्रमुख विकासनगर, ग्राम प्रधान अंकित, खजान नेगी, रिकेश शर्मा, नरेंद्र तोमर, रोशन नेगी, सुरेन्द्र चौहान, जितेन्द्र कुमार ‘रिंकू’ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद थे।