(प्रियांशु सक्सेना)। चौकी हर्रावाला अंतर्गत निर्मल कालोनी निवासी अजय मुखिया ने पुलिस को शिकायत करते हुए बताया की होली के दिन बन्टी व नाटु अपने कुछ साथियों के साथ हमारे रूम पर पहुंचे तथा गाली गलोच करते हुए उन पर और उनके भाई कन्हैया मुखिया व संजय मुखिया पर लोहे की रोड से जानलेवा हमला कर दिया। बताया की उनका भाई गम्भीर हालत में दून अस्पताल में भर्ती है। उन्होंने आंशका जताई की यह लोग मौका मिलने पर फिर हमला कर सकते है। डोईवाला कोतवाली प्रभारी विनोद गुसाईं ने बताया की तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज किया गया है।