डोईवाला (प्रियांशु सक्सेना)। नगर चौक के समीप अचानक नाली चोक होने से दुकानदारों तथा राहगीरों को परेशानी का सामना करना पड़ा। नगर पालिका डोईवाला अंतर्गत रेलवे रोड़ के प्रारंभ में स्थापित शहीद मेजर दुर्गामल्ल की प्रतिमा के इर्द गिर्द गंदे पानी का तालाब बन गया। देहरादून रोड़ की तरफ से रेलवे रोड़ की ओर जाने वाली भूमिगत निकासी कही से चोक हो गई। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे से तीन बजे तक पानी भरा रहा। जिस कारण से देहरादून के लिए बस का इंतजार करने वाली सवारियों को भी वह से हटना पड़ा। इसके अलावा आसपास के दुकानदारों को भी काफी परेशानी हुई जबकि राहगीर कड़ी मशक्कत के बाद आवाजाही कर पाए। नाली चोक होने और गंदे पानी का तालाब बन जाने की सूचना मिलती ही नगर पालिका के कर्मी मौके पर पहुंचे और निकासी बनाने में जुट गए। सफाई निरीक्षक सचिन रावत ने बताया की सड़क पर नाली का पानी आने की सूचना पर तत्काल कर्मियों को मौके पर भेजा गया। उन्होंने समस्या के कारण का निस्तारण कर स्थिति को पूर्व की भांति सामान्य कर दिया।